ग्राम पंचायत आलवाड़ा में किया सेनेटाइजर का छिड़काव


रिर्पाट : देवाराम मेघवाल चूण्डा

सायला : जालोर -  एक आईना भारत

सायला उपखण्ड क्षेत्र के निकटवर्ती आलवाड़ा और दुदवा ग्राम में वैश्विक महामारी कोराना को लेकर के गांव में सेनेटराइजर का छिड़काव किया गया। सरपंच भीखी देवी और ग्राम विकास अधिकारी जितेन्द्र सिंह के निर्देशन में गांव में स्थित स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र, उपस्वास्थ्य केंद्र, उचित मूल्य की दुकान, आम चोहटे सहित सार्वजनिक स्थलों पर सेनिटाइजर का छिड़काव किया गया। इस दौरान छिड़काव करके कोराना से बचाव एवं रोकथाम को लेकर लॉकडाउन की पालना एवं धारा 144 का पालन करने के लिए आह्वान किया गया। इस अवसर पर  सरपंच प्रतिनिध सांवला राम चौधरी, वगता राम चौधरी, रामा राम चौधरी, रक्तकोष फाउंडेशन ब्लॉक अध्यक्ष मोहन लाल आलवाड़ा, ओम प्रकाश, जेमा राम, हिमाराम, कपुराराम, कुबाराम मेघवाल, उपसरपंच प्रतिनिधि ईराराम चौधरी, चेनाराम आदि लोगों ने इस कार्य मे सहयोग प्रदान किया। 
और नया पुराने