-वाट्सअप ग्रुप बनाकर किया इकहत्तर हजार का फंड इकट्ठा

कानाराम प्रजापति - जयपुर -

 देश भर में फेल रही कोरोना जैसी महामारी को लेकर एक दूसरे की मदद करने में युवा भी पीछे नही है जयपुर के झोटवाड़ा निवासी कृष्ण कुमार यादव ने कृषि मंत्री लालचंद कटारिया की प्रेरणा से व कांग्रेश के कार्यकर्ताओं की मदद से मोबाइल पर 'जीतेगा भारत हारेगा कोरोना,वाट्सअप ग्रुप के एडमिन बनकर युवावों की मदद से उन्होंने कोरोना पीड़ित व असहाय लोगो के लिए इकहत्तर हजार रूपये इकट्ठा कर देश वासियों की सेवा करने की एक मुहिम चलाई है जिसमे इकट्ठा हुई राशि को मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए कृषि मंत्री लालचंद कटारिया को सौपा गया और जनता से सहयोग करने की बात बताई व साथ ही लोगो को लॉक डाउन के चलते सभी को अपने अपने घरों में रहने व मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग करने की बात बताई 
और नया पुराने