सोनू छाबड़ा जरूरतमंदों के बीच कर रही है भोजन का वितरण

कानाराम प्रजापति - जयपुर -  एक आईना भारत

जयपुर की समाजसेवी डॉ0 सोनू छाबड़ा ने लॉक डाउन के दौरान प्रताप नगर अंतर्गत बंबाला कच्ची बस्ती के साथ सड़क किनारें रहने वालें जरूरतमंदो में भोजन की व्यवस्था कराकर मानवता का परिचय दे रही है, खुद के श्रम दान और आर्थिक सामर्थ्य से भोजन बनवा कर वितरण करवा रही हैं, लॉक डाउन अवधि के दौरान अन्य दिन की तरह आज भी भोजन वितरित कियें!  लॉक डाउन में कोई भूखा नहीं रहें, इसें ध्यान मे रखते हुए! जरूरतमंदों के बीच समाजसेवी डॉ सोनू छाबड़ा द्वारा नियमित रूप से लॉक डाउन की अवधि तक भोजन वितरण का कार्यक्रम चलाए जा रहा हैं! ताकि जो व्यक्ति स्वयं से भोजन उपलब्ध करने में असमर्थ हैं, वैसे जरूरतमंद खाना खाने से वंचित ना रहें साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति कर रही हैं जागरूक, डॉ छाबड़ा ने कहा की कोरोना वायरस को हराना है तो सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रखें! तभी हम को कोरोना वायरस से मुक्ति पा सकते हैं संकट की घड़ी में इंसानियत के दूत के रूप में व देशहित मे समर्पित इनकी सेवा भाव के साथ जरूरतमंदों के प्रति उत्कृष्ट सामाजिक कार्य के लिए राष्ट्रीय एथलीट यूथ आईकन डॉ सुदर्शन कुमार नें आभार प्रकट किया हैं 
और नया पुराने