लॉक डाउन में भारत का नक्शा बनाकर दीपों की रोशनी की

-कानाराम प्रजापति- फुलेरा,  एक आईना भारत

कोरोना के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया था कि आने वाली पांच अप्रैल को सभी देशवासियों को अपने घरों में लाइट बंद कर नो मिनट तक घर मे दीपक,मोमबत्ती,या टॉर्च जलाकर रखे जिससे देशवासियों की एकता का परिचय व कोरोना के खिलाफ मिलकर लड़ाई जितने में सभी का सहयोग दिखाई दे ऐसे में  फुलेरा की जनता ने प्रधानमंत्री के आदेश की पालना करते हुए भारत का नक्शा बनाकर सभी ने अपने अपने अंदाज में दीप जलाकर एकता का परिचय दिया ओर कोरोना जैसी महामारी को देश से दूर करने के लिए अपने घरों में रहकर कोरोना से लड़ने का संदेश दिया 
और नया पुराने