संवाददाता हितेश रावल सिरोही सिटी
एक आईना भारत
झाड़ोली वीर, में लोगों ने अपने अपने घर के दरवाजे के बाहर खड़े होकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को संबोधित करते हुए कहा था कि आने वाली 5 अप्रेल रविवार को रात के 9 बजे आप अपने घर के बाहर 9 मिनट तक अपने घर की लाइट बन्द करके अपने घर के दरवाजे के बाहर 9 मिनट तक दीपों की रोशनी जलाएं।सुभाष कुमार व महेंद्र रावल ने बताया कि देश के ग़रीब परिवार के बच्चों ने भी 9 मिनट अपने देश के लिए पीएम मोदी के खातिर अपने घरों के बाहर दिप जलाकर ग़रीब बच्चों ने मोदी जी की बात मानते हुए 9 मिनट क्यों नही दिप जला सकते हम तो वाक्य में झाड़ोली वीर की जनता ने अपने देश को कोरोना संक्रमण को मुक्त करने के लिए पूरे देश की जनता ने भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेशों की पालना करते हुए। मोदी का मनोहबल बड़ा कर एकता का परिचय दिया। झाड़ोली वीर की जनता ने 9 मिनट दीपों को अपने हाथों में लेकर भगवान से प्राथना करते हुए। देश को कोरोना मुक्त करने के साथ साथ देश के प्रधानमंत्री मोदी का भी आभार व्यक्त किया। आसपास के गांवों में मनादर, देवनागर,व जुब्लीगंज में भी यही माहौल देखने को मिला। मनादर से कैलाश पंडित रावल ने बताया कि रात के 9 बजे जो देश के प्रधानमंत्री मोदी ने जो 9 मिनट का ये घर की लाइट बन्द करवा के दीपों की रोशनी से पूरे देश की जनता के एकता का परिचय दिखा कर कोरोना मुक्त करके आज फीर से भारत को नई दिशा की ओर रोशनी से आकर्षित किया हैं।