अमन कमेटी द्वारा जरूरतमंदो तक पंहुचायी मदद, नगरपालिका को पैकेट्स देकर किया सहयोग

आबूरोड़, मोहसिन खान,  एक आईना भारत


 जहां एक ओर कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए पूरा देश लोकडाउन की परिस्थिती से गुजर रहा है वहीं दुसरी ओर ऐसा गरीब तबका भी है जो कोरोना के संक्रमण से बचाव के साथ- साथ भूख से भी लङ रहा है। ऐसे जरूरतमंद परिवारों तक राशन सामग्री नहीं पहुंच पायी तो इस संकट की घङी में कई भामाशाह सामने आये जिन्होने सहायता की। यूआईटी सचिव एंव आबूरोङ कंट्रोल रूम प्रभारी कुशल कोठारी ने बताया कि समाजसेवी किशोर गांधी द्वारा 3 लाख रूपये का सहयोग किया गया है। इसके साथ ही विनोद परसरामपुरिया फाउंडेशन द्वारा रोजाना खाने के लिए 400 पैकेट्स तैयार कर जरूरतमदों तक पहुंचाया जा रहा है, वहीं दुसरी ओर अमन कमेटी द्वारा असहाय लोगों को खाना बांटा जा रहा है व 31-3-2020 से 100 पैकेट्स नगर पालिका को अलग से दे रहे हैं। कमेटी के सदस्य हनीफ़ बैलीम ,फिरोज कुरैशी, सनवर हुसैन, समद खान, इमरान शोएब,असलम तोसीफ आदि गोविन्द प्रसाद अग्रवाल की तरफ से राशन सामग्री कमेटी द्वारा वितरित की जा रही है। 
और नया पुराने