9 पीएम 9 मिनट बुझ गई घरों की बत्तियां फीर घर-घर दीपक की रौशनी ज्योतिपुंज के दम पर गुजरात सूरत के अंबिका हाईट्स सोसायटी ने लड़ी कोरोना की जंग


संवाददाता महेंद्र कुमार कैलाश नगर

एक आईना भारत

सूरत, पीएम मोदी 5 अप्रैल 9 पीएम 9 मिनट कोरोना महामारी के खिलाप जंग में रविवार को फीर एक बार सूरत के अम्बिका हाईट्स गोदरा नगर ने अपनी सशक्त मौजूदगी दर्ज कराई हैं। रात नौ  बजते ही 9 मिनट के लिए लोगों ने अपने घरों की बत्तियां बुझाकर दीये-केंडिल ,टॉर्च या मोबाइल लाइट से रौशनी फैलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एकता दिखाकर दिखाने के मौके पर सूरत वासी भी पूरे समपर्ण से कोरोना से जंग लड़ी ओर सम्पूर्ण भारत मे कोरोना मुक्त करने में अपनी  भूमिका निभाई। सोसायटी के सभी लोगों ने अपने अपने बालकनी में दिये जलाकर देश को कोरोना मुक्त भारत को जय हिंद जय भारत के नारे लगाते हुए। मोदीजी तुम आगे बढ़ो हम तुमारे साथ है। के नारे लगाए। मौजूद केतन परमार, हीरालाल पुरोहित, अनिल कुमार,महेंद्र दादिश, कैलाश रावल, सभी राजस्थानी भाइयों ने कोरोना मुक्त
भारत के नाम के दीपक जलाएं।
और नया पुराने