राजपुरोहित बने रक्त कोष फाउंडेशन आहोर के प्रभारी

एक आईना भारत - 

गुडाबालोतान के  निकटवर्ती अगवरी गांव के भरत सिंह राजपुरोहित को दूसरी  बार देश के सबसे बड़े रक्तदाता  समूह रक्त कोष के जालौर जिले के आहोर तहसील का ब्लॉक प्रभारी बनाया गया है रक्त कोष फाउंडेशन के संस्थापक डॉ जितेंद्र कुमार सोनी आईएएस के नेतृत्व में फाउंडेशन की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें जिलेवार के पश्चात ब्लॉक स्तर पर कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिसमें जालौर जिले के आहोर तहसील के प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई भरत सिंह राजपुरोहित लंबे समय से रक्त दाताओं को प्रेरित करने का कार्य कर रहे हैं रक्तदान क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर इन्हें 15 अगस्त  2019 को उपखंड स्तर   आहोर पर सम्मानित किया   जा चुका है भरत सिंह राजपुरोहित रक्तदान के अलावा दूसरे सामाजिक कार्यों में अभी हमेशा अव्वल रहते हैं यह कार्यकारिणी रक्त कोष के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल बिश्नोई की अनुशंसा पर की  गई रक्त कोष फाउंडेशन वर्तमान समय में पूरे भारतवर्ष में कार्य कर रहा है  राजपुरोहित ने बताया कि मुझे आहोर ब्लॉक प्रभारी के रूप में जो दूसरे वर्ष भी जो जिम्मेदारी दी गई है उसे पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाऊंगा और मैं कोशिश करूंगा कि रक्त के अभाव में किसी की जान ना जाए
और नया पुराने