शेफाली ने कहा-'हम ठीक हैं': शेफाली ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'मैं कहना चाहती हूं कि मैं ठीक हूं और उसी तरह पूरी परिस्थिति को डील कर रही हूं जैसा कि बाकी सब कर रहे हैं। मैंने कभी इतनी नेगेटिव बातें एक्स्पेक्ट नहीं की थीं। हम सब घर पर हैं और सुरक्षित हैं। हम कोरोना पॉजिटिव नहीं हैं जैसा कि मेरे नाम पर जारी एक पोस्ट में कहा गया था। (भगवान जाने वो किसने लिखी)।'
लोगों का किया धन्यवाद: शेफाली ने आगे कहा, 'मेरा फेसबुक अकाउंट पिछली रात किसी ने हैक कर लिया और सुबह जब मैं उठी तो लोगों के मैसेज का अंबार लगा हुआ था, सब मुझसे मेरी तबियत के बारे में पूछ रहे थे। सबको मेरी फ़िक्र हुई, इनमें से कई लोग ऐसे थे जिन्हें मैं ठीक से जानती तक नहीं लेकिन सब मेरी मदद के लिए आगे आने की बात कह रहे थे, मैं शुक्रगुजार कि आप सबने इतनी केयर दिखाई।'
कोरोना के लिए जागरूक कर चुकीं शेफाली: कुछ दिनों पहले शेफाली ने कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक वीडियो जारी किया था जिसमें वह अपना चेहरा पॉलिथिन से ढंककर कोरोना के हमले के बारे में बता रही थीं।