लॉक डाउन मे राजस्थानी भाषा की मान्यता का संघर्ष जारी ।


रिर्पाट : देवाराम मेघवाल चूण्डा, शंखवाली : आहोर

राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए संघर्ष में जुठे राजस्थानी मोटियार परिषद जालोर उपाध्यक्ष कानाराम सिंघल राजस्थानी भाषा की कला साहित्य संस्कृति की सराहना करते हुए आमजन को फेसबुक व्हाट्सअप और अन्य माध्यम से जुड़ने का कार्य जारी है।  वही कार्यकरणी के सदस्यों को फोन करके आगामी रणनीति बनाई जा रही है।साथ ही कार्यकारणी के पदाधिकारी भी राजस्थानी भाषा के लिए तन मन से पूर्णताय सहयोग कर रहे है।
सिंघल ने कहाँ की राजस्थान की धरती के पास जितना इतिहास और परम्परा है वो देश में प्रेरणादायक है।
और नया पुराने