रिपोर्ट-कानाराम प्रजापति, जोबनेर - एक आईना भारत
जोबनेर के समीपवर्ती ग्राम पंचायत बबेरवालो की ढाणी में आज कोरोना महामारी से बचाव के लिए पी ई ई ओ चिरंजी लाल बागडी़ पारसमल नागा,लालचन्द् कुमावत , पटवारी अमीता शर्मा,अशोक शर्मा, आदि ने ग्रामपंचायत बबेरवालों की ढाणी की हर गली मोहल्ले में जाकर माईक से लोकडाउन के तहत घरों में रहने की अपील की साथ ही सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का पूर्ण पालन करने का निवेदन किया गया।
भामाशाहों, दानदाताओं,स्वयं सहायता समुहों,एन जी ओ सामाजिक कार्यकर्ताओं से भी निवेदन किया की जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री के रूप में सहायता प्रदान करे सरकार ने आम जन को सुरक्षित रखने हेतु कई निर्देश जारी किये है अतः हम सब का दायित्व है सरकार का सहयोग करें
जोबनेर के समीपवर्ती ग्राम पंचायत बबेरवालो की ढाणी में आज कोरोना महामारी से बचाव के लिए पी ई ई ओ चिरंजी लाल बागडी़ पारसमल नागा,लालचन्द् कुमावत , पटवारी अमीता शर्मा,अशोक शर्मा, आदि ने ग्रामपंचायत बबेरवालों की ढाणी की हर गली मोहल्ले में जाकर माईक से लोकडाउन के तहत घरों में रहने की अपील की साथ ही सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का पूर्ण पालन करने का निवेदन किया गया।
भामाशाहों, दानदाताओं,स्वयं सहायता समुहों,एन जी ओ सामाजिक कार्यकर्ताओं से भी निवेदन किया की जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री के रूप में सहायता प्रदान करे सरकार ने आम जन को सुरक्षित रखने हेतु कई निर्देश जारी किये है अतः हम सब का दायित्व है सरकार का सहयोग करें