जन्मदिन पर मास्क बांट कर जनता को किया जागरूक

रिपोर्ट-कानाराम प्रजापति, फुलेरा



कस्बे के समीपवर्ती क्षेत्र खंडेल के युवा समाजसेवी मंजी कुमावत ने अपने जन्मदिन के अवसर पर मास्क वितरित कर कोरोना से बचने का संदेश दिया कुमावत ने बताया कि जन्मदिन को वैसे तो लोग धूमधाम से मनाते है पर इस संकट की घड़ी में देश भर में लगे लॉक डाउन के चलते सबसे बड़ा कार्य जनता को जागरूक करना है इस मौके पर कुमावत ने कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए बचाव हेतु पांच सौ मास्क  बनाकर वितरित किये जिससे एक दूसरे का बचाव हो सके साथ ही लॉक डाउन का पालन करने की सलाह भी दी इस मौके पर राजा सिद्धार्थ सिंह,मालीराम प्रजापति,रामलाल कंसवा सहित अनेक लोग मौजूद रहे
और नया पुराने

Column Right

Facebook