विधालय में कवारेंटाइन सेंटर में रहने वाले डालूराम कुमावत ने पक्षियों के लिए लगाये परिंडे,

नावां सिटी संवाददाता कानाराम प्रजापती डाबसी


नावां सिटी:- शहर के निकटवर्ती ग्राम हेमपुरा के राजकीय माध्यमिक विधालय के कवारेंटाइन सेंटर के प्रमुख महेंद्र कुमार जाखड़ ने बताया कि आइसोलेशन सेंटर में ग्राम के एकमात्र श्रमिक डालूराम कुमावत ठहरे हुए हैं जिन्होंने 350 किमी. की पैदल यात्रा कर अपने ग्राम के विद्यालय के कवारेंटाइन सेंटर पहुंचे जाहे खुद को एकांत से बचाने हेतु प्रतिदिन जल्दी उठकर व्यायाम करने के पश्चात विद्यालय में झाडू लगाकर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए पेड़-पौधों को प्रतिदिन पानी देते हैं तथा बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर प्रतिदिन उनको दाना-पानी देना उनकी दिनचर्या का हिस्सा बन गया है डालूराम की इस तरह की दिनचर्या को ग्रामीण सराहना कर रहे हैं व अन्य लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बता रहे हैं
और नया पुराने

Column Right

Facebook