ब्यूरो रिपोर्ट, पाली (निस)- एक आईना भारत
जैतारण में प्रजापति समाज की श्रीयादे माता आयोजन समिति के नेतृत्व में कोरोना पीड़ितों के लिए प्रसासन को व समाजसेवा कर रही संस्थाओं को एक लाख तेईस हजार रुपये दिए है जिसमे इक्कीस हजार रुपये मुख्यमंत्री सहायता कोष में उपखण्ड अधिकारी को दिए तथा बाकी की राशि क्षेत्र में कार्य कर रही संस्थाओं को सेनेटाइजर छिड़काव,मास्क,खाद्य सामग्री आदि के लिए दिए गए और बताया कि इस संकट की घड़ी में लोगो को मदद की जरूरत है और हमे आगे होकर ऐसे जरूरत मंद लोगो का सहयोग करना चाहिए व सभी को घरों में रहकर लॉक डाउन का पालन करना चाहिए इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष सुनील प्रजापति, सचिव जवरीलाल प्रजापत बांजाकुड़ी,कोषाध्यक्ष श्रवण कुमार हाटवा, गोपाल प्रजापत लासनी, कन्हैयालाल डेनिवाल,सोहनलाल भडकोलिया,बालकृष्ण प्रजापति, पप्पूलाल पाटवा, बाबूलाल प्रजापति, भवरलाल लौटोती,भीयाराम बिरौल,मल्लाराम गरनिया, ओगरराम हुनावास, विकास प्रजापति, व प्रणवदीप सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
जैतारण में प्रजापति समाज की श्रीयादे माता आयोजन समिति के नेतृत्व में कोरोना पीड़ितों के लिए प्रसासन को व समाजसेवा कर रही संस्थाओं को एक लाख तेईस हजार रुपये दिए है जिसमे इक्कीस हजार रुपये मुख्यमंत्री सहायता कोष में उपखण्ड अधिकारी को दिए तथा बाकी की राशि क्षेत्र में कार्य कर रही संस्थाओं को सेनेटाइजर छिड़काव,मास्क,खाद्य सामग्री आदि के लिए दिए गए और बताया कि इस संकट की घड़ी में लोगो को मदद की जरूरत है और हमे आगे होकर ऐसे जरूरत मंद लोगो का सहयोग करना चाहिए व सभी को घरों में रहकर लॉक डाउन का पालन करना चाहिए इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष सुनील प्रजापति, सचिव जवरीलाल प्रजापत बांजाकुड़ी,कोषाध्यक्ष श्रवण कुमार हाटवा, गोपाल प्रजापत लासनी, कन्हैयालाल डेनिवाल,सोहनलाल भडकोलिया,बालकृष्ण प्रजापति, पप्पूलाल पाटवा, बाबूलाल प्रजापति, भवरलाल लौटोती,भीयाराम बिरौल,मल्लाराम गरनिया, ओगरराम हुनावास, विकास प्रजापति, व प्रणवदीप सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
Tags
corona
Covid_19
ek aaina bharat
Jaipur
Jaipur News
mirror india news
pali
Rajasthan
Rajasthan News