समाजसेवियों ने किया दूध का वितरण


संवादाता-कानाराम प्रजापति - सांभरलेक -  एक आईना भारत 

सांभरलेक में समाजसेवियो के द्वारा कस्बे में दूध वितरण का कार्यक्रम किया गया कस्बे के समाजसेवी शर्मा मार्बल के विक्की शर्मा व रामजी कुमावत के द्वारा क्षेत्र के पुलिस  थाने में व क्षेत्र के सफाई कर्मचारियों को दूध वितरण किया गया इस मौके पर समाजसेवी विक्की शर्मा ने बताया कि पुलिस कर्मी ओर सफाई कर्मचारी दोनो ही हमारे नगर के सेवक है इन लोगो की वजह से हम स्वस्थ व चेन की नींद से सो पाते है साथ ही कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए सभी को अपने घरों में रहकर लॉक डाउन का पालन कर  सभी को जागरूक किया  व बताया कि आपके आस पास के क्षेत्र में गरीब व असहाय लोग हो तो इस संकट की घड़ी में उनकी मदद जरूर करने की बात बताई
और नया पुराने

Column Right

Facebook