लोकडाउन में मददगार बन आगे आए भामाशाह।
रिपोर्ट रमेश जाजड़ा
जायल/नागौर - एक आईना भारत
नागौर/जायल:लोकडाउन में दिहाड़ी मजदूरों असहाय परिवारो के लिये खाद्य सामग्री की व्यवस्था करने में ग्राम पंचायत जायल को भामाशाह ओर समाजसेवियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। ग्राम पंचायत जायल लोकडाउन में किसी को भूखा नही सोने देने की थीम पर काम कर रही ।भामाशाह के भरपूर सहयोग से ग्राम पंचायत हर जरूरतमन्द परिवार तक संकट की घड़ी में खाद्य सामग्री पहुचा रही है।ग्राम पंचायत में सहयोग देने वाला सहयोग दे सकता है और सभी जरूरतमनंद खाद्य सामग्री ले सकता है। सरपंच जगदीश कड़वासरा ने बताया कि जरूरतमन्द लोगो के लिये खाद्य सामग्री सहित सभी जरूरतमन्द सामग्री उपलब्ध करवाने में सहयोग कर्ता आगे आ रहे है । जिससे लोकडाउन में सभी जरूरतमन्दों को राहत पहुँचायी जा रही है। ।
हर जरूरतमन्द को मिल रही है । समय पर राहत।
कड़वासरा ने बताया लोकडाउन की पालना करते हुए । उचित डिस्टेंस बनाकर घर घर जाकर सभी लोगो को घरो के अंदर रहकर लोकडाउन की पालना करने के लिये जागरूक किया जा रहा है। एक परिवार को पांच पांच दिन से राशन सामग्री वितरित की जा रही है। जिससे प्रतिदिन 200 से 250 परिवारों को ओर अब तक 810 परिवारों को 15 दिन की खाद्य सामग्री ओर अन्य जरूरतमन्द राहत सामग्री वितरित की जा चुकी है।
ग्राम पंचायत द्वारा अब तक 8000 मास्क वितरित।
ग्राम पंचायत जायल द्वारा भामाशाह सहयोग और स्थानीय टेलर्स बंधु आरिफ टेलर्स ,राजा टेलर्स,जगदीश टेलर्स सहयोग से कोरोना बचाव ओर रोकथाम हेतु अब तक कार्यकर्ताओं द्वारा लगभग 8000 मास्क वितरित किये जा चुके है।
भामाशाहो द्वारा सहयोग जारी
ग्राम पंचायत द्वारा कोरोना जैसी महामारी में जरूरतमन्दों को घर घर जाकर खाद्य सामग्री उपलब्ध करवायी जा रही है। जिसमे सहयोग में भामाशाह भी पीछे नही है। बुधवार को जोधाराम गणेशाराम ओमप्रकाश राईका पुत्र आईदानराम राईका द्वारा 51 हजार रुपये की सहायतार्थ राशि जरूरतमन्दों के लिये ग्राम पंचायत को प्रदान की गई। इसी प्रकार अन्य भामशाह बसन्ती देवी काकाणी नागपुर निवासी,श्रवण राम धायल, खेतेश्वर मिष्ठान भंडार सहित भामाशाह द्वारा कोरोना वायरस के संकट की घड़ी में सहयोग सराहानीय कदम है। इस अवसर पर सरपंच जगदीश कड़वासरा एव ग्राम पंचायत द्वारा उनके परिवार का आभार व्यक्त किया गया।
कार्यकर्ता रात दिन मेहनत के साथ कर रहे सहयोग ।
हर जरूरतमन्द परिवार के घर तक समय पर राहत सामग्री पहुचाने के लिये ग्राम पंचायत द्वारा युवाओं की टीम गठित की है । जिसमे ओमप्रकाश व्यास,भरत सेन,मुकेश सोनी,रामदेव कड़वासरा,राजू कड़वासरा,मुकेश कड़वासरा, गिरधारी सेन,मनोज पारीक इमरान छिपा,ललित काकाणी,अब्दुल रहमान,बाबूलाल सोनी,बाबूलाल राइका,अनिल पाराशर, गिरधारी बटेशर, ग्राम विकास अधिकारी लूणाराम कताला सहित सभी कार्यकर्ता दिन रात मेहनत कर हर जरूरतमन्द के घर तक पहुच कर राहत सामग्री पहुँचा रहे है।
Tags
corona
Covid_19
ek aaina bharat
Jaipur
Jaipur News
jalore
jayal
mirror india news
nagour
pali
Rajasthan
Rajasthan News