मुख्यमंत्री रूपाणी को सात लाख एक हजार रूपये का चेक सुपुर्द किया

कर्मभूमि की सेवा में आगे आये प्रवासी बंन्धु 

श्री सरिया देवी 14 गांव मारू प्रजापति झोरा परगना सेवा समिति चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 

संवाददाता हितेश रावल सिरोही सिटी, एक आईना भारत


सिरोही- सिरोही तहसील के मूल निवासी तथा वर्तमान अहमदाबाद में व्यवसायरत प्रवासी बंन्धु भी कोरोना महामारी को लेकर कर्मभूमि की सेवा में आगे आ रहें है,बुधवार को श्री सरिया देवी 14 गांव मारू प्रजापति झोरा परगना सेवा समिति चैरिटेबल ट्रस्ट ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को सात लाख एक हजार रूपये का चेक सुपुर्द किया ।उक्त ट्रस्ट में सिरोही तहसील के 14 गांव मारू प्रजापति झोरा परगना से आते हैं ।
और नया पुराने