अस्पतालो में खून की कमी पूरी करने के लिए 26 युवाओं ने किआ रक्तदान



एक आईना भारत केरु / जोधपुर - चोखा माली युवा संगठन चोखा की और से COVID 19 कोरोना के आपातकाल के चलते अस्पतालो में रक्त की भारी कमी को पूरा करने के लिये चोखा गाँव मे आड़ माता जी के मंदिर प्रांगण में आपातकालीन रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया शिविर में माली युवा संगठन चोखा के 26 युवाओं ने रक्तदान कर भद्रेश्वर धाम महादेव और आड़ माता जी के चरणों मे 26 यूनिट रक्तदान अर्पित किया रक्तदान शिविर के सयोजक लालाराम परिहार ने बताया कि इसमें सोशल डिटेन्स का पूरा ध्यान रखा गया इसमें बलवीर सिंह, देवराम,मनोहर, भागीरथ, कमलेश,चेनाराम, अशोक, और अन्य सभी ने इस शिविर को सफल बनाया।खबर by मदनसिंह राजपुरोहित
और नया पुराने

Column Right

Facebook