मेघवाल समाज शिलावटी ने महामारी में दिया योगदान



रिर्पाट : देवाराम मेघवाल चूण्डा, आहोर  एक आईना भारत- 


   आहोर बुधवार को उपखंड़ मुख्यालय आहोर में ड़ाली बाई सेवा समिति(सिलावटी परगना)मेघवाल समाज मुख्यालय कवराङा के तत्वावधान में समाज के कमॅचारियो ,भाभाशाहों ,ठेकदारों, युवाओं एवमं पंच पटेलो ,द्वारा वैश्विक स्तर पर चल रही कोरोना वायरस महामारी से पीड़ित व्यक्तियों की सहायता हेतु "मुख्यमंत्री सहायता कोष " मैं 51000/(अक्षये इक्कावन हजार रुपये) उपखंड़ अधिकारी आहोर प्रशांत शमाॅ को  भंवरलाल मेघवाल ब्लाॅक अध्यक्ष कांग्रेस सवाराम चोधरी आहोर नेनाराम गहलोत अध्यक्ष ड़ाली बाई सेवा समिति कवराङा, धनाराम पांरगी,भवरलाल लखावत, समिति संस्थापक द्वारा प्रदान किया गया है । इस महान कार्य में संस्थान के पुवॅ अध्यक्ष वनाराम मंड़ेला, रतनलाल मेंशन, करमाराम बोस,समाराम,प्रभुरामजी, स्वरूपसिह गहलोत, रमेश सोनल,ने उपखंड़ कायॅलय में राज्य सरकार के गाइड लाइन के अनुसार चैक को SDM आहोर को कोरोना महामारी से सुरक्षा हेतु राज्य सरकार को सहयोग हेतु प्रदान किया गया ।वही समाज के भाभाशाहों का उपखंड़ अधिकारी द्वारा  मानव सेवाथॅ कायॅ हेतु  समाज को धन्यवाद ज्ञापित किया गया है
और नया पुराने