वैश्विक महामारी कोराना को लेकर के गांव में सेनेटराइजर का छिड़काव



मोहन आलवाड़ा, एक आईना भारत

सायला। उपखण्ड क्षेत्र के निकटवर्ती भुड़वा ग्राम पंचायत में वैश्विक महामारी कोराना को लेकर के गांव में सेनेटराइजर का छिड़काव किया गया। सरपंच मुनिया कवर और ग्राम विकास अधिकारी रामदेव पुनिया के निर्देशन में गांव में स्थित स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र, उपस्वास्थ्य केंद्र, उचित मूल्य की दुकान, आम चोहटे मिन्दर गली मोहल्ले सहित सार्वजनिक स्थलों पर सेनिटाइजर का छिड़काव किया गया। इस दौरान छिड़काव करके कोराना से बचाव एवं रोकथाम को लेकर लॉकडाउन की पालना एवं धारा 144 का पालन करने के लिए आह्वान किया गया। इस अवसर पर  सरपंच प्रतिनिध छेलेन्द्र सिंह, प्रिंसिपल श्रवण कुमार गेना छैल सिंह भाटी उमाराम पटवारी उपसरपंच जोरा राम चौधरी लाल सिंह दहिया पंचायत सहायक अगरसिंह निबा राम चौधरी भीमाराम चौधरी,रक्तकोष फाउंडेशन ब्लॉक अध्यक्ष मोहन लाल आलवाड़ा, गोकुल मेघवाल आदि लोगों ने इस कार्य मे सहयोग प्रदान किया।
और नया पुराने