लाॅक डाउन व सोशल डिस्टेन्स की पालने करते हुए पक्षियों के लिए लगायें परिंडे

जीव दया ही परमार्थ व पुण्य का काम हैं पुरोहित 

संवाददाता हितेश रावल सिरोही सिटी, एक आईना भारत

कालन्द्री- वाॅईस ऑफ सिरोही ग्रुप के संयोजक व जिला सीएलजी सदस्य युवासमाजसेवी सुरेश पुरोहित जुगनू ने  निकट के वलदरा गांव में बुधवार को लाॅक डाउन व सोशल डिस्टेन्स की पालने करते हुए पक्षियों के लिए दर्जनभर परिंडे लगाये गये। साथ ही बताया कि जीव दया ही सबसे बड़ा धर्म है और पशु पक्षियों के लिए गर्मी में पेयजल की व्यवस्था करना ही परमार्थ और पुण्य हैं साथ ही लोगों को अपने अपने घरों के आसपास पशु पक्षियों के पेयजल की व्यवस्था करनी चाहिए। तथा जीव जंतुओं की सेवा करना ही सबसे बड़ा परोपकार हैं ।इस दौरान दर्जन भर गांव में परिंडे लगाये गये तथा उसमें नियमित पानी भरने का संकल्प लिया गया। इस दौरान किशोर बी पुरोहित, महेन्द्र टी पुरोहित, प्रकाश पुरोहित, उत्तम पुरोहित आदी वलदरा राजपुरोहित युवा टीम ने सहयोग किया ।
और नया पुराने