संवाददाता हितेश रावल सिरोही सिटी
एक आईना भारत
नवपरगना राजपुरोहित समाज की सराहनीय पहल के लिए अधिकारीयों ने जताया आभार
कालन्द्री, नवपरगना राजपुरोहित समाज ब्रह्मधाम ब्रह्माजी मंदिर ट्रस्ट कालन्द्री ने बुधवार को कोरोना महामारी को लेकर लाॅक डाउन को ध्यान में रखते हुए जरूरतमंद लोगों के लिए 121 राशन किट ग्राम पंचायत कालन्द्री व प्रशासन को सुपुर्द किये । दण्डीस्वामी देवानंद सरस्वती महाराज के सानिध्य में जिला रसद अधिकारी गीतेश श्रीमालवीय,रेवदर पीएसपी फाऊलाल मीणा,कालन्द्री सरपंच महिपालसिह देवड़ा,थानाधिकारी प्रभुराम, उपतहसीलदार रणजीतसिह राजपुरोहित की उपस्थिति में व ब्रह्मधाम ट्रस्ट के उपाध्यक्ष ईश्वरलाल तंवरी, भंवरलाल वेलांगरी, जेठाराम मेरमण्डवाडा, शंकरलाल पुरोहित कालन्द्री,मुनिम चुनीलाल हालीवाडा,व्यापार संघ अध्यक्ष कमलेश पुरोहित, जिला सीएलजी सदस्य सुरेश जुगनू वलदरा, खेतेश्वर सेवा संस्थान सिरोही के अध्यक्ष आचार्य भरत पुरोहित, शंकरलाल जे पुरोहित की मौजूदगी में 121 राशन किट ग्राम पंचायत कालन्द्री व प्रशासन को सुपुर्द किये। इस दौरान डीएसओ श्रीमालवीय ने ब्रह्मधाम ट्रस्ट के समाजसेवा व सामाजिक सरोकारों के कार्यो की सहराना करते हुए बधाई दी। कालन्द्री सरपंच देवड़ा व डीएसपी रेवदर ने भी नवपरगना राजपुरोहित समाज के नेक काम की सराहना की ब्रह्मधाम ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रमोद कुमार रिदुआ ने बताया की आपादा के समय जरूरतमंद लोगों की सहायता व सहयोग करना परमार्थ का काम हैं और परोपकार व पुण्य के काम हैं नवपरगना राजपुरोहित समाज हमेशा आगे रहती है,साथ ही बताया कि ट्रस्ट ने व दण्डीस्वामी सरस्वती ने एक लाख एक हजार रूपये के दो चेक पुर्व में ही जिला कलेक्टर कोरोना राहत कोष में दिये हैं।
Tags
ahor
corona
Covid_19
ek aaina bharat
Jaipur
Jaipur News
jalore
Jodhpur
keru
mirror india news
pali
Rajasthan
Rajasthan News
sirohi