लाॅक डाउन की पालना के साथ मनाया हनुमानजी जयन्ती महोत्सव



संवाददाता हितेश रावल सिरोही सिटी

एक आईना भारत

वार्षिक ध्वजारोहण के साथ महंत  प्रकाशगीरी महाराज ने कीया विश्व कल्याण यज्ञ

लाॅक डाउन व सोशल डिस्टेन्स की पालने करते हुए,मात्र आश्रम के महंत ने मनाया महोत्सव,भक्तों के आश्रम प्रवेश रोक 


कालन्द्री- लाॅक डाउन व धारा 144 की पालना करते हुए हडमतिया हनुमानजी मंदिर में बुधवार को मंहत प्रकाशगीरी महाराज व महंत कनैया गीरी महाराज ने हनुमानजी मंदिर की विशेष पुजा अर्चना के साथ वार्षिक ध्वजारोहण किया साथ ही कोरोना महामारी को लेकर आश्रम में अन्य लोगों व भक्तों के प्रवेश पर रोक लगा रखी है तथा केवल आश्रम के महंत ने ही विश्व कल्याण को लेकर यज्ञ में आहुति दी तथा परमेश्वर से कोरोना महामारी से लोगों की रक्षा करने की प्रार्थना की ।इस दौरान महंत ने प्रतिमा को फूल मालाओ से आकर्षक सजाया गया। साथ भक्तों को सोशल मीडिया के माध्यम से ही हनुमानजी के दर्शन करने की अपील की साथ ही भक्तों को घरों में ही रहने की सीख देते हुए सरकार व प्रशासन के दिशा-निर्देश की पालना करने और अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की।
और नया पुराने