हनुमान जयंति का पर्व सादगी के साथ मनाया।



रिर्पाट : देवाराम मेघवाल 

चूण्डा : आहोर-  एक आईना भारत 


कोरोना वायरस के देखते प्रभाव व लांकडाउन के चलते लोगों ने बडी सादगी के साथ मनाया । लोगो ने हनुमानजी से खुशहाली की कामना करते हुए कोरोना से बचाने की कामना की।इस बार हनुमान मंदिर मे लोगों की भीड देखने को नही मिल रही है । लोग कोरोना से बचने के लिए अपने घरों से बाहर नही निकल रहे है और लांकडाउन का पालन कर रहे है ।वही पंचमुखी हनुमानजी के भक्त राज खेताराम सेन ने बताया की हनुमानजी कलयुगी अवतारी भगवान है इसलिए  हमारी व हमारे देश की रक्षा जरूर करेगे वही इच्छापूर्ण हनुमान के महन्त बंजरग भारती ने लोगो से आग्रह कीया की घर मे रहे और सुरक्षित रहे एवं लाक डाउन का पालन करे ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook