कोविड़-19 के लिए किया जागरूक अभियान ।


रिर्पाट : देवाराम मेघवाल चूण्डा

सेदरिया बालोतान : आहोर,  एक आईना भारत


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालोर के सचिव नरेंद्र सिंह के आदेशानुसार ग्राम पंचायत सेदरिया बालोतान गाँव में कोरोना वायरस को रोकने व सावधानी बरतने के लिए "जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालोर "-  के माध्यम से लोगों के घर घर जाकर जागरूक किया गया वहीं विधिक सेवा के पीलवी रमेश कुमार बेदाना के द्वारा  कोरोना वायरस के बारे  बताया कि कोरोना वायरस के कारण भारत सरकार के द्वारा लगाये गये 21दिन के लाॅकड़ाउन का पुणॅ रूप से पालन करें वही सावधानी बरतें सुरक्षित रहे घर में रहें। वहीं ग्रामीणों को मास्क व बचाव संबंधी पेम्पलेट वितरण किए गए । वहीं बताया कि अपने मुंह पर रुमाल या मास्क लगाकर रखे अपने हाथों को मुंह पर टच नही करें , हर आधे घंटे में अपने हांथो को साबुन से धोए, जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले, व कोरोना से बचने का एक ही उपाय है घर में रहना व साफ सफाई रखनी चाहिए । आपकी यह जागरूकता, आपका यह छोटा सा प्रयास आपके साथ ही मानव समाज का हित है
और नया पुराने

Column Right

Facebook