कामधेनु सेना के पूर्व जिला प्रमुख निर्मल सोलंकी की प्रथम पुण्यतिथि पर युवाओं ने किया रक्तदान



 केरु / जोधपुर -  कोरोना महामारी में सरकारी अस्पतालों में खून की कमी को देखते हुए कामधेनु सेना व बाबा रामदेव समाज सेवा संस्थान के सयुक्त तत्वाधान में कामधेनु सेना के पूर्व जिला प्रचार प्रमुख निर्मल सोलंकी की प्रथम पुण्यतिथि पर  केरु के सरकारी अस्पताल में सुबह 9:30 से 1:00 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। साथ ही शहीद फूल सिंह राठौड़ युवा संगठन बासनी सेफा के प्रमुख ने भी रक्तदान कर इस मुश्किल की घड़ी में डट कर सामना करने की प्रेरणा दी।इस अवसर पर सुरभि सोलंकी, महेंद्र गहलोत, कालूराम प्रजापति भी उपस्थित थे संस्थान के अध्यक्ष करण सिंह राठौड़ व संयोजक नरसिंह गहलोत ने बताया कि रक्तदान शिविर में 24 युवाओं ने रक्तदान कर सच्ची श्रद्धांजलि दी शिविर में दिनेश, महेन्द्र, मनीष, प्रकाश टांक,बचनाराम,चैनाराम ,कैलाशनाथ, महेन्द्र, अरविंद, बाबूलाल, अशोक भाटी ,धनाराम, अनिल सोलंकी,अशोक सोलंकी, मूलचंद, संदीप, ईश्वर,श्याम प्रकाश,हिम्मत सिंह, कमलेश, जेठाराम सहित युवाओं ने रक्तदान किया ख़बर by मदनसिंह राजपुरोहित
और नया पुराने