माँ सेवा ट्रस्ट का कोरोना हराने में महत्वपूर्ण योगदान

एक आईना भारत

संवाददाता हितेश रावल


सिरोही सिटी

जेतावाडा  माँ सेवा ट्रस्ट के संचालक प्रवीण भाई शाह द्वारा सेवा कार्य को प्राथमिकता देते हुए ग्राम पंचायत जेतावाडा के कोटड़ा,वासाडा एवं जेतावाडा में जरूरतमंद लोगों को खाने के 125 किट मंडार नायब तहसीलदार हेमाराम सोलंकी वह भू अभिलेख आसु राम नायक सामाजिक कार्यकर्ता मफतलाल बुनकर ने किट का निरीक्षण कर वितरण के लिए जेतावाडा भेजें । नायब तहसीलदार सोलंकी ने शाह को बधाई देते हुए धन्यवाद दिया कि इस विकट परिस्थिति में आप द्वारा चलाई जा रही मां सेवा ट्रस्ट के तमाम कार्यकर्ता के द्वारा जरूरतमंद लोगों को भोजन सामग्री वितरण की जा रही है,जो एक काबिले तारीफ है उन्होंने बताया कि मानव सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है उक्त खाद्य सामग्री के कीटों को प्रशासन की निगरानी में जरूरतमंद लोगों को वितरण की जाएगी एवं भामाशाह ने प्रशासन को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता व मां सेवा ट्रस्ट के सदस्य  कृष्ण भाई संत, चंदारामज, हसमुख बुनकर व सर्व धर्म सेवा समिति के संस्थापक व सामाजिक कार्यकर्ता हितेश भाई जैन ने शाह को बधाई दी बाढ़ आपदा हो या सर्दियों की ठंड माँ सेवा ट्रस्ट ओर कार्यकर्ता जरूरतमंद लोगों के लिए दिल खोलकर सेवा करते रहे है। जिस किसी कोरोना के समय स्टे होम या आइसोलेशन पीड़ित परिवार में खाने की व्यवस्था नही हो तो माँ सेवा ट्रस्ट के कार्यकर्ता या संचालक प्रवीण भाई शाह, राजेश भाई शाह को संपर्क कर सकते है।
और नया पुराने

Column Right

Facebook