सरपंच ने करवाया गाँव में सेनेटाइजर का छिड़काव

मोहन आलवाड़ा, एक आईना भारत


सायला। कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने एवं आमजन की रूरक्षा को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों को भी सेनेटाइज किया जा रहा है। गुरुवार को तालियाना ग्राम पंचायतों में सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया। कोरोना वायरस से बचने के लिए गाँव सभी सार्वजनिक स्थलों , मन्दिरो , राजकीय विद्यालयों , ग्राम पंचायत भवन एवं बस स्टेशन पर आमजन के बैठने वाली जगहों , घरो सहित गांव के विभिन्न गली मौहल्लों मे छिड़काव किया गया। ग्राम के सरपंच हस्तीमल परिहार के दिशा निर्देशन पर ट्रेक्टर पर लगे स्प्रे पम्प के माध्यम से गांव में सेनेटाइजर का छिड़काव करते हुए ग्रामीणों से लाकडाउन का पालन करने की बात कही , साथ ही कोरोना से बचाव के उपाय के बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी मोहन सिंह, होम आईशोलेशन टीम के फोजाराम परिहार , नोरंगलाल , पंचायत सहायक बगदाराम , गोपाराम परिहार , जगमालाराम ने छिड़काव किया।
और नया पुराने