कोरोना से न डरें इसे साथ मिलकर हंसते हुए है’ - दहिया


रिर्पाट : देवाराम मेघवाल चूण्डा

नारणावास : आहोर, एक आईना भारत 



 शनिवार को ग्राम पंचायत नारणावास के धवला और नारणावास में कोरोना वायरस महामारी को लेकर कोरोना के संबंध में ग्रामीणों को जागरुक किया गया । समाजसेवी विनोद कुमार दहिया ने बताया कि ए.एन.एम व आशा सहयोगनी के द्वारा कोरोना वायरस के लक्षण व बचाव के  पेम्पलेट वितरित किए व गाँव की  दीवारों पर चिपकाए गएहैं । वही ग्रामीण लोगो को बताया की हर 15-20 मिनट में हाथ धोते रहना। जो अन्य राज्यों से (देशावर) से आये है वो लोग सरकार के निर्देशो का पालन करते हुए घरो में रहे। इसके अलावा उन्होंने सबसे महत्वूपर्ण बताया कि गांव के सभी लोगों को लॉकडाउन का पालन करना होगा। अगर लॉकडाउन का पालन नहीं करोंगे, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान गांव के भामाशाओ को प्रेरित करके लोगो को मार्क्स वितरित करवायें। इस मौके पर ए एन एम् अनीता व्यास, उपसरपंच मनोहर सिंह, महेंद्र सिंह, समाजसेवी डूंगरसिंह एवं विनोद कुमार और आशा सहयोगिनी श्रीमती देशु देवी व गंगा देवी मौजूद रहे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook