एक आईना भारत
भरत सिंह राजपुरोहित अगवरी
आज नेतरा पचायत में पुर्व विद्यायक सुमेरपुर व पुर्व उपसचेतक राजस्थान सरकार मदन राठौड़ ने ग्राम पचायत नेतरा में आकर टीम से चर्चा की गई ।इस दौरान कोरोना बचाव में लगे कर्मचारीयों के लिए सेनेटाइजर व मास्क दिये गये।तथा ग्राम पंचायत नेतरा के लिए हर सम्भव मदद करने का कहा और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सम्पर्क करके सुचना से अवगत कराने का बोला ।इस मौके पर सरंपच छगनलाल सोलंकी ग़ामसेवक अभिषेकजी शर्मा ,प्रधानाचार्य पप्पु चारण,पटवारी रेणुका पुरी,अध्यापक यशपालजी ,नरपतसिंह राजपुरोहित, अशोकसिंह हस्तुनगरी आदि मौजुद २हे।
भरत सिंह राजपुरोहित अगवरी
आज नेतरा पचायत में पुर्व विद्यायक सुमेरपुर व पुर्व उपसचेतक राजस्थान सरकार मदन राठौड़ ने ग्राम पचायत नेतरा में आकर टीम से चर्चा की गई ।इस दौरान कोरोना बचाव में लगे कर्मचारीयों के लिए सेनेटाइजर व मास्क दिये गये।तथा ग्राम पंचायत नेतरा के लिए हर सम्भव मदद करने का कहा और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सम्पर्क करके सुचना से अवगत कराने का बोला ।इस मौके पर सरंपच छगनलाल सोलंकी ग़ामसेवक अभिषेकजी शर्मा ,प्रधानाचार्य पप्पु चारण,पटवारी रेणुका पुरी,अध्यापक यशपालजी ,नरपतसिंह राजपुरोहित, अशोकसिंह हस्तुनगरी आदि मौजुद २हे।
Tags
agawari
ahore
corona
Covid_19
ek aaina bharat
fulera
Jaipur
Jaipur News
jalore
keru
mirror india news
pali
Rajasthan
Rajasthan News
sirohi
sojat jodhpur
