ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान की मांग

एक आईना भारत, संवाददाता हितेश रावल, सिरोही सिटी

सिरोही.  भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष लुम्बाराम चौधरी ने जिला कलेक्टर , पुलिस अधीक्षक व एसडीएम से मुलाकात कर लॉक डाउन में ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण की मांग की। उन्होंने बताया कि जिले के कई मरीज गुजरात, उदयपुर, आदि से उपचार करवा रहे है। यहा उनकी दवा उपलब्ध नही है। ऐसे में दवा उपलब्ध करवाने या फिर जिले से बाहर जाने के लिए अनुमति देने का आग्रह किया। इसके अलावा कृषि काम पर जाने वाले किसानों को छूट की मांग की। चौधरी ने बताया कि ग़रीब, मजदूर  व किसानों को जरूरी सहायता भी नही मिल रही है। जिला प्रशासन ने ग्राम पंचायतों से जरूरतमंद लोगों व मजदूरों की लिस्ट मंगवाई थी, जो क़रीब सभी पंचायतों ने 30 मार्च को प्रशासन को सोंप दी थी। पंचायतों से सूची में 200 से 300 नाम है लेकिन राज्य सरकार द्वारा केवल 15-20 किट ही दिए जा रहे है। गांवों में भामाशाह निरंतर सहयोग कर रहे है। कोरोना महामारी में राज्य सरकार आगे आकर लोगों की जरूरी सहयोग प्रदान करे। इस दौरान मन की बात के जिला संयोजक मांगूसिंह बावली भी मौजूद थे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook