रिर्पाट : देवाराम मेघवाल चूण्डा, एक आईना भारत
सियाणा : आहोर
निकटवर्ती गांव बिबलसर के निवासी चन्दनसिंह पुत्र श्री परबतसिंह काबावत ने पुरे गांव मे टैकर से नि: शुल्क पानी की व्यवस्था की ।
टीलाराम सिंघल ने बताया । कि चन्दन सिह काबावत एक तेज तर्रार युवा तथा समाजसेवी है । जो कोरोना प्रकोप तथा लाकडाउन के नियमो की पालना करने के लिये एक अनोखी पहल की है जो शायद किसी भी ने गांव मे आज तक ऐसी अनोखी पहल नही की होगी । चन्दन सिह काबावत ने पुरे गांव के लोगों के घरो मे तथा सुरक्षित रहने के लिये प्रत्येक घर मे एक - एक टैकर पानी की व्यवस्था नि:शुल्क से कर रहे है ।ताकि पानी को भरने के लिये गांव वाले बाहर न जाये तथा घरो मे ही सुरक्षित रहे । गांव मे लगभग 500 से अधिक घरो की आबादी होने तथा गर्मी के दिनो मे पानी की जरूरत अधिक पडती है तथा बिबलसर मे पानी की भी समस्या होती रहती हैं इसलिये पानी के लिए लोगों को परेशानी उठानी पडती रहती हैं । ऐसे मे चदनसिह काबावत ने 500 से अधिक घरो मे नि: शुल्क टैकर से पानी की व्यवस्था कर रहें है । जो एक अनोखी पहल मानी जाती है क्योंकि पानी के बिना जीवन अधूरा है । लोगों को पानी भरने के लिए सुबह तथा शाम को भीड रहती हैं । इसको देखकर चन्दन सिह काबावत ने पहल की ।जो एक सराहनीय कार्य कर रहे है । चन्दन सिह काबावत संकट के समय के लिये भी सदैंव तत्पर रहते है ।
सियाणा : आहोर
निकटवर्ती गांव बिबलसर के निवासी चन्दनसिंह पुत्र श्री परबतसिंह काबावत ने पुरे गांव मे टैकर से नि: शुल्क पानी की व्यवस्था की ।
टीलाराम सिंघल ने बताया । कि चन्दन सिह काबावत एक तेज तर्रार युवा तथा समाजसेवी है । जो कोरोना प्रकोप तथा लाकडाउन के नियमो की पालना करने के लिये एक अनोखी पहल की है जो शायद किसी भी ने गांव मे आज तक ऐसी अनोखी पहल नही की होगी । चन्दन सिह काबावत ने पुरे गांव के लोगों के घरो मे तथा सुरक्षित रहने के लिये प्रत्येक घर मे एक - एक टैकर पानी की व्यवस्था नि:शुल्क से कर रहे है ।ताकि पानी को भरने के लिये गांव वाले बाहर न जाये तथा घरो मे ही सुरक्षित रहे । गांव मे लगभग 500 से अधिक घरो की आबादी होने तथा गर्मी के दिनो मे पानी की जरूरत अधिक पडती है तथा बिबलसर मे पानी की भी समस्या होती रहती हैं इसलिये पानी के लिए लोगों को परेशानी उठानी पडती रहती हैं । ऐसे मे चदनसिह काबावत ने 500 से अधिक घरो मे नि: शुल्क टैकर से पानी की व्यवस्था कर रहें है । जो एक अनोखी पहल मानी जाती है क्योंकि पानी के बिना जीवन अधूरा है । लोगों को पानी भरने के लिए सुबह तथा शाम को भीड रहती हैं । इसको देखकर चन्दन सिह काबावत ने पहल की ।जो एक सराहनीय कार्य कर रहे है । चन्दन सिह काबावत संकट के समय के लिये भी सदैंव तत्पर रहते है ।
Tags
agawari
ahore
corona
Covid_19
ek aaina bharat
fulera
Jaipur
Jaipur News
jalore
keru
mirror india news
pali
Rajasthan
Rajasthan News
sirohi
sojat jodhpur

