पत्रकार की निजी खातेदारी जमीन पर घुसकर पूरे परिवार पर किया जानलेवा हमला।





पाली जिले के बगड़ी थाना क्षेत्र के कंटालिया में एक पत्रकार की निजी खातेदारी कृषि भूमि पर प्रवेश कर कुछ लोगो ने पत्रकार के परिजनों को जान से मारने की नियत से कातिलाना हमला कर दिया। जिससे 4 जने घायल हो गए मौके पर पहुची बगड़ी थाना पुलिस कंटालिया के राजकीय चिकित्सालय में उपचार के लिए दाखिल करवाया जिन्हें बाद में में सोजत रेफर कर दिया।  घटना की जानकारी देते हुए कंटालिया निवासी पत्रकार  तरुण कुमार उदित ने बताया कि हमेशा की तरह उनके परिजन  अपने बेरे पर गाय को पानी व चारा डालने गये थे जिस पर पोकर राम व उसकी पत्नी मंगलाराम व उसकी पत्नी और नारायणी देवी पत्नी उमेंद्र राम जगदीश नारायण लाल व कुछ लोगो ने गाली गलौच करते हुए धारदार हथियारों व  लकडिय़ों से हमला कर दिया। हमले में  तीनो बहिने अरुणा पल्लवी , भाग्य श्री ,  ओर पत्रकार का  दादा नारायण लाल   गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही बगड़ी थाना अधिकारी सुरजाराम मौके पर पहुचे ओर घायलों को कंटालिया के राजकीय चिकित्सालय ले गए बाद में उन्हें उपचार के लिए सोजत रेफर कर दिया गया।  घायलों का सोजत के राजकीय अस्पताल में उपचार चल रहा है। पत्रकार द्वारा 2 बार पूर्व भी कंटालिया चोकी पर इन लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था फिर भी पुलिस इन आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही नही की आज इन्ही भूमाफिया के इशारों मिलीभगत से इनकी भूमि हड़पने की नीयत से आज इन बालिकाओं पर हमला हुआ जो शर्मनाक है फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ की वही मारवाड़ पत्रकार संघ में पत्रकार के परिवार के साथ हमले को लेकर आक्रोश है पत्रकारो ने आरोपियों को पकड़ने ओर कठोर कार्यवाही का मांग की है

और नया पुराने

Column Right

Facebook