जिले के शहरी क्षेत्र से लेकर अब गांव की गली मोहल्लों में भी चला पुलिस प्रशासन का डंडा

कोरोना महामारी के चलते चल रहे लॉक डाउन के दौरान प्रशासन का डंडा अब शहरों से निकलकर गांव की गली मोहल्लों में भी चलने लगा है

मीडियाकर्मियों को कवरेज के लिए जाने की अनुमति रहेगी 

शहर के बाहरी क्षेत्र में रहनेवाले मीडिया कर्मियों को कवरेज के लिए जाने की अनुमति रहेगी लॉकडाउन के मद्देनजर रखते हुए पुलिस प्रशासन की टीम लगातार गांवों का दौरा कर रही है।

एक आईना भारत, संवाददाता हितेश रावल सिरोही सिटी


सिरोही, जिले के कैलाश नगर पुलिस चौकी प्रशासन ने झाड़ोली वीर,तलेटा, मनादर,देवनगर, व जुब्लीगंज आदि गांवो का दौरा किया ए एसआई चैतान सिंह के अनुसार ये सख्ती कोरोना के संक्रमण से आमजन को बचाने के लिए है। कुछ दिन की परेशानी किसी की जान से बड़ी नहीं है। इसके लिए सभी से घरों में रहने की अपील भी की जा रही है। इसके बावजूद भी यदि कोई बिना काम के घर से बाहर यदि कोई भी व्यक्ति कॉलडाउन का उल्लघन करेंगे, तो उनके खिलाफ सख्ती कार्रवाई की जाएगी। साथ मौजूद  पुलिस चौकी की पृरी टीम ए एसआई चैतान सिंह,व स्टाप भैराराम विश्नोई, इंद्रसिंह मीना ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook