मोदी सरकार ने कोरोना संकट की वजह से गरीबों के बैंक खातों में पैसा डालने का एलान किया था देश भर में लॉक डाउन की घोषणा के बाद सरकार ग़रीब महिलाओं के जनधन खाते में हर महीने 500 रुपये डालेगी, यह रक़म तीन महीने में तीन किश्तों में दी जाएगी।
9 अप्रैल तक सभी के खातों में पहली किश्त आ भी चुकी थी और कही महिलायों ने पैसे निकाले भी है
एक आईना भारत, संवाददाता हितेश रावल सिरोही सिटी
झाड़ोली वीर, भारतीय स्टेट बैंक शाखा मनादर के विशेष योगदान और मनादर शाखा प्रबन्धक जितेंदर के सहयोग से केंप का आयोजन किया गया। बैंक लिंक शाखा के नजदिक 3 किलोमीटर की दूरी पर गांव झाडोली वीर में रविवार को सुबह से लेकर शाम को 5 बजे तक SBI ग्राहक सेवा केंद्र मनादर CSP रमेश कुमार गर्ग और ग्राम पंचायत के सचिव पुराराम मीना, पटवारी गोपाल सिंह के सहयोग और विशेष सहयोग के तहत छगंन लाल सुथार के सहयोग से बैंक के लेनदेन के लिए कैंप का आयोजन किया गया जिसमे लगभग एक हजार लोगों को आधार कार्ड के द्वारा पेसे दिए गए | ओर लोगों से यह भी समझाया गया कि किसी तरह की अफवाह पर ध्यान नही देने को कहा ।
9 अप्रैल तक सभी के खातों में पहली किश्त आ भी चुकी थी और कही महिलायों ने पैसे निकाले भी है
एक आईना भारत, संवाददाता हितेश रावल सिरोही सिटी
झाड़ोली वीर, भारतीय स्टेट बैंक शाखा मनादर के विशेष योगदान और मनादर शाखा प्रबन्धक जितेंदर के सहयोग से केंप का आयोजन किया गया। बैंक लिंक शाखा के नजदिक 3 किलोमीटर की दूरी पर गांव झाडोली वीर में रविवार को सुबह से लेकर शाम को 5 बजे तक SBI ग्राहक सेवा केंद्र मनादर CSP रमेश कुमार गर्ग और ग्राम पंचायत के सचिव पुराराम मीना, पटवारी गोपाल सिंह के सहयोग और विशेष सहयोग के तहत छगंन लाल सुथार के सहयोग से बैंक के लेनदेन के लिए कैंप का आयोजन किया गया जिसमे लगभग एक हजार लोगों को आधार कार्ड के द्वारा पेसे दिए गए | ओर लोगों से यह भी समझाया गया कि किसी तरह की अफवाह पर ध्यान नही देने को कहा ।
Tags
agawari
ahore
corona
Covid_19
ek aaina bharat
fulera
Jaipur
Jaipur News
jalore
keru
mirror india news
pali
Rajasthan
Rajasthan News
sayla
sirohi
sojat jodhpur