सरकार के द्वारा लिए गए निर्णय में सरकार ने हर महीने 500 रुपये जनधन योजना गरीब महिलाओं के खातों में तीन महीने देने का निर्णय लिया था

मोदी सरकार ने कोरोना संकट की वजह से गरीबों के बैंक खातों में पैसा डालने का एलान किया था देश भर में लॉक डाउन की घोषणा के बाद सरकार ग़रीब महिलाओं के जनधन खाते में हर महीने 500 रुपये डालेगी, यह रक़म तीन महीने में तीन किश्तों में दी जाएगी।

9 अप्रैल तक सभी के खातों में पहली किश्त आ भी चुकी थी और कही महिलायों ने पैसे निकाले भी है

एक आईना भारत, संवाददाता हितेश रावल सिरोही सिटी

झाड़ोली वीर, भारतीय स्टेट बैंक शाखा मनादर के विशेष योगदान और मनादर शाखा प्रबन्धक  जितेंदर के सहयोग से केंप का आयोजन किया गया। बैंक लिंक शाखा के नजदिक 3 किलोमीटर की दूरी पर गांव झाडोली वीर में रविवार को सुबह से लेकर शाम को 5 बजे तक SBI ग्राहक सेवा केंद्र मनादर CSP  रमेश कुमार गर्ग और ग्राम पंचायत के सचिव पुराराम मीना, पटवारी गोपाल सिंह के सहयोग और विशेष सहयोग के तहत छगंन लाल सुथार के सहयोग से बैंक के लेनदेन के लिए कैंप का आयोजन किया गया जिसमे लगभग एक हजार लोगों को आधार कार्ड के द्वारा पेसे दिए गए | ओर लोगों से यह भी समझाया गया कि किसी तरह की अफवाह पर ध्यान नही देने को कहा ।
और नया पुराने