आहोर युवा फोर्स ने जरूरतमंदो को बाटे भोजन सामग्री के किट

एक आईना भारत, प्रवीण कुमार प्रजापत
आहोर 

देश में कोरोना की महामारी को देखते हुए जब से देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोक डाउन की घोषणा की तब से आहोर युवा फोर्स के कार्यकर्ताओं ने हमेशा की तरह इस विपद स्थिति में मोर्चा संभाल लिया ।
युवा फोर्स के कार्यकर्ता आम जन के बीच पहुच कर उनके सुख दुख के सहभागी बन रहे है भामाशाह पारस सुथार पुष्कर शर्मा अरुण वैष्णव गजेन्द्रसिंह मांगलिया विनय ओझा परेश ओझा विनोद प्रजापत दशरथ वैष्णव एवम विक्रम सिंह पंवार के सहयोग से भोजन सामग्री के कीट बनाकर जरूरतमंदो तक पहुचाये गए आज दिन तक 122 कीट वितरण किये  गये। संगठन के संरक्षक गजेंद्र सिंह मांगलिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यशवंत रावल सुरेश माली शौकत खान दिनेश मेघवाल महावीर वैष्णव भरत सुथार जितेंद्र सैन दिनेश प्रजापत समीर सिद्धीकी सहित सभी कार्यकर्ता इस नेक कार्य मे बढ़ चढ़ कर सहयोग कर रहे है
और नया पुराने

Column Right

Facebook