कार्यरत अध्यापक जगदीश प्रसाद फानन विद्यालय कोरोनटाइन में रह रहे लोगों को रोज सुबह योगा व प्रणायाम

नावां सिटी-खींवसर संवाददाता कानाराम प्रजापती डाबसी

 एक आईना भारत 

खींवसर  इन दिनों रा.उ.मा.विद्यालय तांतवास (खींवसर) में कार्यरत अध्यापक जगदीश प्रसाद फानन विद्यालय कोरोनटाइन में रह रहे लोगों को रोज सुबह  योगा व प्रणायाम करवा रहे हैं। जगदीश प्रसाद फानन ने बताया कि योगा एवं प्रणायाम के माध्यम से शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढायी जा सकती है और हम निरोग रह सकते है।शारीरिक व मानसिक विकास के बढिया तरीके बताते है साथ में अपनी अच्छी तरह से सेवाएं भी उपलब्ध करवा रहे हैं
और नया पुराने

Column Right

Facebook