हर्षोल्लास से घर-घर मनाई बाबा साहब अम्बेड़कर की जयंती

एक आयना भारत, मोहन आलवाड़ा

सायला। उपखण्ड क्षेत्र सायला में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।अम्बेड़कर सेवा समिति के कान्तिलाल मेघवाल ने बताया कि लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंस के चलते इस बार रैली और समारोह का आयोजन नहीं रखा गया। ऐसे में समिति के आह्वान पर घर घर बाबा साहब की तस्वीरों पर माल्यार्पण कर उनकी बाइस प्रतिज्ञाओं का वाचन कर जयंती मनाई गई।शाम को दीपों से घरों को रोशन किया गया। इधर सायला में स्थानीय कार्यकर्तओं ने सोशल डिस्टेंस रखते हुए बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया एवं शाम को सर्कल पर रोशनी की गई।इस दौरान दिनेश तंवर,नरपतराम पोषणा,मीठालाल मेघवाल,रतन,बदाराम राणा,विक्रम,दानाराम,ओम गर्ग,विजय राणा,भंवर सरगरा, दुदाराम उपस्थित रहें।
और नया पुराने

Column Right

Facebook