भारतरत्न बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर को किया याद।

एक आईना भारत 

जायल: भारतरत्न बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर जयंती पर पुष्प अर्जित कर श्रद्धा पुर्वक याद किया गया। लोकडाउन के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए । जयंती घरो के अन्दर ही मनाई गई। इस अवसर पर ग्रामीण नवरत्न भैराराम जवरी राम मनोज महिपाल आदि ने लोगो को घरो में रहने का संदेश दिया गया। वही फरड़ोद ग्राम पंचायत के अटल सेवा केंद्र पर  सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए। भारतरत्न डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई गई। उस दौरान ग्रामसेवक कल्याणमल खोरवाल, ग्राम रोजगार सहायक सुखराम मेघवाल ग्रामीण नवरतन व मनोज  मौजूद रहे। इसी प्रकार तहसील परिसर स्तिथ बाबा साहब की प्रतिमा पर रूपाराम मेघवाल, महेंद्र मेघवाल ,जुगलकुमार मेघवाल मोतीराम खारड़िया, नरसिंह मेघवाल आदि ने माल्यार्पण कर सविंधान की प्रस्तावना पढ़ कर श्रदांजलि अर्पित की गई
और नया पुराने

Column Right

Facebook