एक आयना भारत,
मोहन आलवाड़ा
सायला - आलवाड़ा देश में लॉक डाउन व् वैश्विक महामारी के चलते सरकारी आदेशों की पालन करते हुए मोहन लाल रक्तकोष फाउंडेशन ब्लॉक अध्यक्ष ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की 129 वीं जन्मजयन्ती मनाई गई,बाबा साहेब को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके आदर्शो व सिद्धान्तों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया गया,सविंधान की प्रस्तावना पढ़कर देश हित में सदैव आगे रहने व अम्बेडकर के विचारों को प्रसार प्रचार कर देश में अच्छा माहौल बनाने के लिए परिवार कृत संकल्प है। पशुधन सहायक दिनेश पंचाल आकवा ने बताया की संविधान निर्माता डॉ बाबा साहेब देश में छुआछुत व अश्पृश्यता से निजात दिलाने वाले व्यक्ति थे, ऐसी महान सख्सियत को ये देश महान कार्यो के लिए स्मरण कर गौरव का अनुभव करेगा और हमेशा उनके अच्छे कार्यो को याद करता रहेगा !!
ममता मेघवाल ने बाबा साहेब की तस्वीर की चित्रकारी कर उनके प्रति सच्ची संवेदना प्रकट की वही नेतल मेघवाल ने बताया की बाबा साहेब गरीबों, शोषितों और पीड़ितों को अपने हक देने वाले पहले इंसान थे। इस अवसर पर परिवार के सदस्य मूलाराम, ओमप्रकाश, सुरेश परमार, नरपत आकवा,वीरेन्द्र परमार, राहुल परमार, चन्दन परिहार, जसप्रीत मेघवाल, प्रियंका मेघवाल, निहारिका मेघवाल, कल्पना मेघवाल सहित परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे !!
मोहन आलवाड़ा
सायला - आलवाड़ा देश में लॉक डाउन व् वैश्विक महामारी के चलते सरकारी आदेशों की पालन करते हुए मोहन लाल रक्तकोष फाउंडेशन ब्लॉक अध्यक्ष ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की 129 वीं जन्मजयन्ती मनाई गई,बाबा साहेब को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके आदर्शो व सिद्धान्तों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया गया,सविंधान की प्रस्तावना पढ़कर देश हित में सदैव आगे रहने व अम्बेडकर के विचारों को प्रसार प्रचार कर देश में अच्छा माहौल बनाने के लिए परिवार कृत संकल्प है। पशुधन सहायक दिनेश पंचाल आकवा ने बताया की संविधान निर्माता डॉ बाबा साहेब देश में छुआछुत व अश्पृश्यता से निजात दिलाने वाले व्यक्ति थे, ऐसी महान सख्सियत को ये देश महान कार्यो के लिए स्मरण कर गौरव का अनुभव करेगा और हमेशा उनके अच्छे कार्यो को याद करता रहेगा !!
ममता मेघवाल ने बाबा साहेब की तस्वीर की चित्रकारी कर उनके प्रति सच्ची संवेदना प्रकट की वही नेतल मेघवाल ने बताया की बाबा साहेब गरीबों, शोषितों और पीड़ितों को अपने हक देने वाले पहले इंसान थे। इस अवसर पर परिवार के सदस्य मूलाराम, ओमप्रकाश, सुरेश परमार, नरपत आकवा,वीरेन्द्र परमार, राहुल परमार, चन्दन परिहार, जसप्रीत मेघवाल, प्रियंका मेघवाल, निहारिका मेघवाल, कल्पना मेघवाल सहित परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे !!
Tags
agawari
ahore
corona
Covid_19
ek aaina bharat
fulera
Jaipur
Jaipur News
jalore
Jodhpur
keru
mirror india news
pali
Rajasthan
Rajasthan News
sayla
sirohi
sojat