जनसेवकों द्वारा किया सेनेटाइजर

एक आयना भारत
संवादाता-कानाराम प्रजापति


फुलेरा(निस)-कस्बे के समीपवर्ती क्षेत्र पिपली का बास में पूर्व जैपुर ग्रमीण भाजपा देहात अध्यक्ष व समाजसेवी टीम डी डी कुमावत व गौ रक्षा दल फुलेरा तहसील अध्यक्ष अजय प्रजापत के नेतृत्व में पूरे गांव में सेन्टाइज़र का छिड़काव किया गया साथ ही जनता को कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए लोगो को जागरूक किया इस मौके पर सीताराम प्रजापत,रविन्द्र प्रजापत, नितिन,मुकेश,पवन, छोटू राम, पवन पारीक, पवन जांगिड़, पंकज प्रजापत,सहित अनेक लोगो ने सहयोग किया
और नया पुराने

Column Right

Facebook