सैनी समाज ने घरों में रहकर मनाई महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती



संवादाता-कानाराम प्रजापति, एक आईना भारत 

फुलेरा(निस):-माली(सैनी) समाज संस्था एवम महात्मा ज्योतिबा फूले संस्था के संयुक्त तत्वाधान में शैक्षिक क्रांति के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा फुले की समारोह पूर्वक मनाई जाने वाली 194 वी जयंती कोरोना संकट को देखते हुए इस बार अपने निवास स्थानों पर ही मनाई गई।सैनी समाज संस्था के प्रवक्ता सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि सरकारी दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए
समाज के अध्यक्ष धर्मेंद्र सैनी एवम फुले संस्था अध्यक्ष  राजकुमार सैनी द्वारा समस्त पदाधिकारियों एवम कार्यकारणी सदस्यों से विचार विमर्श कर समूह में एकत्रित नही होकर एवम घर से बाहर न निकलकर घरों में ही महात्मा ज्योतिबा फुले को श्रद्धा सुमन अर्पित करने एवम उनके द्वारा मानव कल्याण हेतु बताए मार्ग का चिंतन एवम अनुकरण करने एवम सांयकाल अपने अपने घरों पर 11 दीपक जलाकर महान विभूति को याद करने का आह्वान किया गया।सभी समाज बन्धुओ ने सरकारी गाइड लाइन का पालन कर महात्मा ज्योतिबा फुले को सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रख घरों में महात्मा फुले के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।तथा सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे को शुभकामनाएं प्रेषित कर एवम बधाई देकर महात्मा फुले के संस्मरणों को याद किया।
और नया पुराने

Column Right

Facebook