विधायक ने पचानवा गांव का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं


 एक आईना भारत

 भरत सिंह राजपुरोहित अगवरी

आहोर विधानसभा के  डोडियाली ग्रामपंचायत के पचानवा गांव में शुक्रवार को आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने दौरा कर ग्रामीणों की समस्या सुनी  विधायक ने जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया तथा कोरोना वायरस संक्रमण बचाव के लिए घरो मे रहने के लिए ग्रामीणो को  जागरूक किया तथा अतिआवश्यक होने पर ही मास्क लगाकर घर से निकलने की बात की तथा इस मौके पर  सरसडेयरी  अध्यक्ष विक्रमसिह बालोत,वार्डपंच हमीरसिह,विक्रमसिह उम्मेदपुर, नरेन्द्रसिंह बालोत,  PSO मांगीलाल देवासी गजेंद्रसिंहबालोत, मादाराम देवासी ,  वीरकाराम देवासी, भीमसिंह बालोत समेत कई ग्रामवासी मौजूद रहे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook