रक्तकोष फाउंडेशन द्वारा मास्क वितरण किया गया

एक आईना भारत 

सायला -आलवाड़ा कोरोना वायरस महामारी में पुरा विश्व सपेट में है और इस मे भारत भी अछूता है नही है केन्द्र सरकार और राज्य सरकार रोकने का हर संभव प्रयास कर रही हैं ओर इस महामारी के सपेट मे राजस्थान भी आया तो भामाशाह जनप्रतिनिधि आमजन इसमें हर तरह से प्रयास कर रहे है इस महामारी में नेतल कुमारी मेघवाल ने अपने मामा अरविन्द पारंगी रक्तकोष फाउंडेशन जिला अध्यक्ष प्रेरित होकर घर पर ही मास्क बनाने शुरू किए और आसपास के जरूरतमन्द  लोगो मे कम से कम 200 मास्क अपने बड़े भाई रक्तकोष फाउंडेशन के ब्लॉक अध्यक्ष मोहन लाल आलवाड़ा से वितिरित करवाये नेतल वर्तमान BA फाइनल की छात्रा है और नेतल ने लोकडाउन में समय का सदुपयोग करते हुए घर पर ही मास्क बनाए
और नया पुराने

Column Right

Facebook