ब्यूरो रिपोर्ट-राजसमन्द, एक आईना भारत
राजसमन्द(निस):-कोरोना वायरस के चलते सभी जगह अलर्ट घोषित कर रखा है। इसी दौरान ग्राम पंचायत मंडावर में भीम उपखंड अधिकारी सुमन सोनल के नेतृत्व में देवगढ़ थानाधिकारी नानालाल , बग्गड़ चौकी प्रभारी हीर सिंह मेड़तिया व सरपंच प्यारी रावत, भीम नायब तहसीलदार हरीश तिवाड़ी, भीम ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पृथ्वी सिंह कच्छावा, एसआई प्रेम सिंह, पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी जसराम मीणा के साथ में ग्राम पंचायत मंडावर के मजरा एवं ढाणियों का राउंड करके वस्तुस्थिति का जायजा लिया तथा जागरूकता संदेश प्रसारित किया। काफिले में अधिकारियों एवं पुलिस जाब्ते सहित कोरोनावायरस जुटे शिक्षक व कर्मचारियों के एक दर्जन से अधिक वाहन शामिल थे। काफिले में सबसे आगे सरपंच प्यारी रावत मोटर साइकिल पर सवार थी। काफिला ढाक का चौड़ा से प्रारंभ होकर पीथडा, ठाकडा, सिरोला, नामाकाकर, गडा, बाउमन, होली का थाक, कनियातो की गुआर, चतरपुरा होकर काछबली सीमा पर समापन किया। उपखंड अधिकारी सुमन सोनल ने सभी कर्मचारियों को सक्रिय रहने के लिये अवगत कराया, ग्रामीणों को घरों में ही रहने एवं एडवाजरी पालन करने की सलाह दी। सरपंच प्यारी रावत ने बताया कि मण्डावर में निरन्तर जागरूकता अभियान चल रहा है, कोई भूखा नही रहे इस हेतु विशेष एक्शन प्लान बना रखा है। इस अवसर पर अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मन्ना लाल भाट, समाजसेवी चुन्ना सिंह चौहान, एएसआई राजेन्द्र सिंह, मण्डावर बिट प्रभारी राजकुमार, कांस्टेबल बाबूसिंह, वरिष्ठ अध्यापक जगदीश चावला, प्रधानाध्यापक राजेन्द्र बांगड़वा, गजानन्द मीना, अध्यापक राजकुमार, मानक चंद, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता चंचल जैन, साथिन चंद्रा देवी, आशा सहयोगिनी हेमलता देवी , सायर देवी, पंचायत सहायक चंदन सिंह, राजेन्द्र सिंह, प्रेरक प्रेम सिंह सोमेश्वर, युवा कार्यकर्ता ललित किशोर सिंह आदि साथ थे।
Tags
agawari
ahore
corona
Covid_19
ek aaina bharat
fulera
Jaipur
Jaipur News
jalore
mirror india news
pali
Rajasthan
Rajasthan News
sirohi
sojat