ज्योतिबा फुले की जयंती पर किया रक्तदान



 केरु/जोधपुर - मदनसिंह राजपुरोहित, एक आईना भारत 




पंचायत समिति मण्डोर के मातृशक्ति, युवाओं ने आज महात्मा ज्योतिबा फुले की 197 वी जयंती के उपलक्ष पर कोरोना वाइरस के आपातकाल में ब्लड बैंको में रक्त की कमी को पूरा करने हेतु माली युवा संघठन समिति के तत्वाधान में मण्डोर के इकतीस रक्तवीरो ने रक्तदान कर अपनी पावन आहुति दी जिसमे मातृशक्ति एवम सन्तो ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया प्रशासन के नियमो के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए,संघठन के अध्यक्ष पवन जी सोलंकी के नेतृत्व में इस आपातकाल में करीब तीन चरणों मे सौ से ज्यादा युवा रक्तदान कर चुके है आगे भी इसी तरह आपातकालीन स्थिति में निरंतर रक्तदान किया जाएगा
और नया पुराने

Column Right

Facebook