कालन्द्री पुलिस ने निकाला रूट मार्च, लोगों से कि घरों में रहने की अपील

एक आईना भारत

संवाददाता हितेश रावल, सिरोही सिटी

कालन्द्री, कोरोना महामारी को लेकर शनिवार को कालन्द्री पुलिस थाना के जवानों ने थानाधिकारी प्रभूराम के नेतृत्व में कालन्द्री कस्बे में रूट मार्च निकालकर लोगों को घरों में ही रहने की अपील की । रूट मार्च रामसीन रोड़ से हास्पीटल तिराये तथा बस स्टैण्ड ,विवेकानंद चौक, वलदरा रोड़, पुराना बाजार समेत कस्बे के प्रमुख मार्गों से निकाला। इस दौरान पुलिस ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए लोगों को अपने अपने घरों में ही रहने की अपील की साथ ही अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने व पुलिस प्रशासन के दिशा-निर्देश की पालना करने तथा पुलिस के काम में आम-जन से सहयोग करने की अपील की साथ ही जगह जगह लोगों ने ताली बजाकर पुलिस का अभिवादन कर स्वागत किया। इस दौरान एएसआई मोहनलाल, हैडकास्टेबल वीरेन्द्र डूडी समेत थाना स्टाफ़ रूट मार्च में मौजूद रहा ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook