श्री अर्पण संस्थान ने दिया कोरोना पीड़ितों को आर्थिक सहयोग

संवादाता-कानाराम प्रजापति, एक आईना भारत 


जोबनेर(निस) कस्बे के समीपवर्ती क्षेत्र कोड़ी में श्री अर्पण संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष धर्मेन्द्र गौड़ ने इस कोरोना नामक वैश्विक महामारी के संकट में प्रधानमंत्री  द्वारा जारी की गई पी एम केयर्स में इक्कीस हाजर एक सो इक्कीस रुपये का सहयोग किया व राजस्थान मुख्यमंत्री कोविड19 राहत कोष में ग्यारह हजार का सहयोग दिया। व बताया कि इस संकट में हम सभी को सरकार के साथ रहना है व सरकार द्वारा जारी सभी नियमो का पालन करना है।इस वायरस का कोई इलाज नही है इसलिय सभी को अपने घरों में रहकर ही इस वायरस को हरा सकते है। कोड़ी युवा मंडल की ओर से लगातार आठ दिनों से जरूरत मन्द परिवारो को खाने के पैकेट, व राशन का वितरण किया जा रहा है गौड़ ने सभी डॉक्टर,नर्सिंग स्टाप, पुलिस, मीडिया कर्मी ओर जो सभी इस संकट की घड़ी में सहयोग कर रहे उनका आभार व्यक्त किया।कोड़ी नवयुवक मंडल से सहयोगी प्रमोद सिंह,युवराज सिंह,मानवेन्द्र सिंह,नरेन्द्र सिंह,शंकर मीणा, राधेश्याम किरोड़ीवाल, सुरेन्द्र शर्मा, हेमेंद्र सिंह सहित सभी लोगो ने अपना सहयोग दिया।
और नया पुराने

Column Right

Facebook