प्रवासी बंधुओं की संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करे गोमतीवाल

 एक आईना भारत,  भरत सिंह राजपुरोहित अगवरी


 दयालपुरा के   वकील सुभाष गोमती वाल ने बताया कि लॉक डाउन के चलते बंद पड़े प्रवासी बंधुओं के मकान और संपत्ति की सुरक्षा को लेकर प्रवासी बंधु चिंतित है, क्योंकि गांवों में किसी भी प्रकार की चहल-पहल नहीं है गलियां सूनी पड़ी है, इसलिए   प्रत्येक गांव में प्रवासी बंधुओं के मकान एवं गली मोहल्ले को चिन्हित कर , पुलिस प्रशासन द्वारा पूर्व से नियमित रूप से लगाई जा रही गस्त को प्रवासी बंधुओं के चिन्हित मकान, गली ,मोहल्ले  तक  बढ़ाई जाए!
 जिससे कि मकान और संपत्ति की सुरक्षा को लेकर प्रवासी बंधु निश्चिंत  रहे और चोरी जैसी अप्रिय घटनाओं पर भी रोक लगाई जा सके !  बहुत से प्रवासियों ने अपने मकानों की सार संभाल के लिए अपने पड़ोसियों को रिश्तेदारों को कहां रखा  है लेकिन लॉक डाउन के चलते प्रवासियों की मकान की सुध लेने वाला कोई नहीं है इस कारण से प्रवासियों को अपने मकान की चिंता सता रही है   समय रहते प्रशासन द्वारा पूरे जालौर जिले में पुलिस की गश्त व्यवस्था को बढ़ा दिया जाना चाहिए जिसे अप्रिय घटना को रोकने में कारगर सिद्ध हो सकती है और उन्होंने बताया की

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से लाभान्वित करने बाबत !
  विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों पात्र परिवारों द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत आवेदन कर रखा है!
 लेकिन लॉक डाउन के चलते  उक्त प्रक्रिया पूर्ण रूप से बंद हो गई है,  इससे "राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना" के पात्र परिवारों के नाम नहीं जुड़  पा रहे हैं,
 इस कारण पात्र परिवारों को खाद्य सामग्री नहीं मिल पा रही है, इसलिए पात्र परिवारों के नाम जोड़कर लाभान्वित किया जाए !
और नया पुराने