कोरोना को लेकर कौर कमेटी ने निकाला फ्लैग मार्च

रिर्पाट : देवाराम मेघवाल चूण्डा, एक आईना भारत 

शंखवाली : आहोर

ग्राम पंचायत शंखवाली के आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शंखवाली के पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव के दिशा निर्देश में प्रदेश में चल रहे कोरोना संक्रमण से ग्रामीणों को सर्तक एवं जागरूक करने के लिए शंखवाली और आकोरापादर में गली गली में जाकर लोगो को कोरोनो से बचाव सम्बंधित जानकारी देते हुए घर से बाहर नही निकलने का आह्वान किया। वही राज्य में धारा 144 की पालना की निर्देश बताते हुए एक जगह चार या पांच व्यक्ति एकत्रित नही रहे।
इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि खेत सिंह राजपुरोहित,गलबाराम जी मीणा,सुरेंद्र  शर्मा आयुर्वेद विभाग,उमाराम देवासी प्रधानाध्यापक नंबर 2 हरिसिंह राजपुरोहित प्रधानाध्यापक आकोरापादर,श्रवण सिंह व्याख्याता,देवेश  दुआ व्याख्याता,कर्माराम बोस ,रूपसिह बालोत एवं समस्त BLO एवं कौर कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।
और नया पुराने